अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, हादसे से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

बिलासपुर। शहर के सरकंडा इलाके में एक दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की जान चली गई। दरअसरल अमृत मिशन योजना के तरह जल आवर्धन पाइप लाइन बिछाने के लिए नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्डे में एक आठ साल का बच्च अनुराग साहू खेलते-खेलते गिर पड़ा। गड्ढे में पानी भरा होने की वजह से बच्चा उसमें डूब गया। इस दौरान किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी और बच्चे ने दम तोड़ दिया। जब लोगों को घटना की जानकारी मिली तो क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया। इसके साथ ही लोगों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर जमकर नाराजगी भी दिखी। हादसे से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश और मुआवजा देकर लोगों को शांत कराया।

सोमवार की सुबह करीब नौ बजे चांटीडीह मेलापारा जाने वाले रास्ते के किनारे खोदे गए गड्डे में इरानी मोहल्ला निवासी महेश साहू का बेटा अनुराग साहू गिर पड़ा। इससे उसकी मौत हो गई। यह गड्ढा नगर निगम द्वारा अमृत मिशन योजना के तहत जल आवर्धन की पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदा गया था।

इस हादसे के बाद नाराज लोगों ने पुराने पुल में शव रख कर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों के साथ तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया और तत्काल 10 हजार रुपये सहायता राशि शासन की ओर मृत बालक के परिजनों को उपलब्ध कराई। इसके बाद हंगामा शांत हुआ।

मृत बच्चे के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। हादसे के बाद बच्चे के शव को ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी नहीं थी, जिसकी वजह से लोग और भी ज्यादा नाराज हुए।

See also  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर खराब, नहीं भर सकी उड़ान

बता दें कि शहर अमृत मिशन योजना के तहत लंबे समय से सिवरेज और जल आवर्धन की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यह काम लगातार लापरवाही के साथ किया जा रहा है। सड़कों के किनारे गहरे गड्ढे खोदे जाते हैं, जिन्हें सुरक्षित नहीं करने की वजह से लोग इनमें गिरते हैं और हादसे होते हैं।