अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

जन्मदिन पर शाहरुख ने नहीं उठाया सलमान का फोन, अब वीडियो में ऐसे दे रहे बधाई…

शाहरुख खान के 54वें जन्मदिन पर उन्हें देश और विदेश दोनों जगहों से बधाई संदेश मिले। किंग खान को सिनेमाजगत से लेकर राजनीति से जुड़ी हस्तियों ने भी अलग-अलग तरह से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। यहां तक कि दुबई के बुर्ज खलीफा पर भी उनका नाम जगमगाया। इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान शाहरुख को अलग अंदाज में बधाई दे रहे हैं और फोन ना उठाने की शिकायत भी करते दिखाई दिए।

इस वीडियो को सलमान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में दबंग खान के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे दिखे जो सलमान के साथ शाहरुख को बर्थडे पर विश कर रहे हैं। इस वीडियो में सलमान के अलावा सोहेल खान, डेजी शाह, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन, आयुष शर्मा और बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आ रहा है।

इस वीडियो को साझा करते हुए सलमान ने लिखा- ‘जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं खान साहब। हमारी इंडस्ट्री का किंग खान।’ इस वीडियो में सभी सितारे शाहरुख के लिए बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं। वहीं आखिर में सलमान कह रहे हैं- ‘तुझे फोन किया था, फोन तो उठा लेता मेरा।’ सलमान के अलावा शाहरुख की दोस्त और मशहूर अभिनेत्री काजोल ने सलमान को जन्मदिन की बधाई दी।

काजोल ने किंग खान के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस तरह से हमेशा मुस्कुराते रहो।’ अजय देवगन ने भी ट्वीट करके बॉलीवुड के बादशाह को बधाई दी। अजय ने ट्वीट किया- ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ सिनेमाजगत के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भी ट्वीट करके शाहरुख को बधाई दी।

See also  Indian Idol के स्‍टेज पर आदित्‍य नारायण के साथ Oops मूमेंट का शिकार हुईं नेहा कक्‍कड़, Viral हुआ Video