अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

बंद हुई 2000 के नोट की छपाई, ATM से हटाने की प्रक्रिया शुरू

एटीएम से 2000 रूपये के नोटों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय स्टेट बैंक ने इसकी शुरुआत कर दी है। अगले चरण में अन्य बैंक भी यही व्यवस्था अपनाएंगे।

भारतीय स्टेट बैंक के सूत्र बताते हैं कि कानपुर जिले में बैंक ने अपने 155 एटीएम में से 72 से 2000 के नोट रखने वाले कैसेट (बॉक्स) को हटा दिया है।इसी तरह उन्नाव में 24 में से 21 में यह बदलाव किया गया है।इटावा,
फर्रुखाबाद,कन्नौज,बांदा में आने वाले दिनों में यह बदलाव होगा।

कानपुर मंडल के बाहर के कई जिलों में एटीएम में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है। एसबीआई ने जिन एटीएम से 2000 की कैसेट हटाई है, वहां कहीं 200 तो कहीं 500 की कैसेट जोड़ी जा रही है। SBI से जुडे वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, सोनभद्र मेंउच्च पदो पर तैनात बडे अधिकारी, अफसर नाम न छापने की बात पर इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि मामला गोपनीयता से जुडा है।

See also  Gopala Kidz ने किया 'Gopala" का लॉन्च, पूरे देश से 'SayNoToPlastic' की अपील, देखें VIDEO