अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

जब पता लगी ये सच्चाई तो वैज्ञानिक भी रह गये हैरान, जानिए

आमतौर पर ऐसा कम ही देखने का मिलता है कि छोटा तारा किसी बड़े ग्रह का चक्‍कर लगाए लेकिन ऐसा हुआ है यह देख कर अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक भी चौंक गए हैं।

इस सौर मंडल को सितारा जिसे जीजे (GJ) 3512 नाम दिया गया है। उसका आकार हमारे सौरमंडल के सूर्य के आकार का तकरीबन 12 प्रतिशत है, जबकि जो ग्रह इसकी परिक्रमा कर रहा है, उसका वजन हमारे सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के कम से कम आधे आकार का माना गया है।

इस शोध का कैटेलोनिया के इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस स्टडीज के एस्ट्रोफिजिसिस्ट युआन कार्लोस मोराल्स नेतृत्व कर रहे हैं।

See also  पोते को बचाने मगरमच्छ से भिड़ गया बुजुर्ग, हमले में गंभीर रूप से घायल