अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

विशाखापत्तनम में जीत से दो विकेट दूर भारत…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अब अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. भारत जीत से महज दो विकेट दूर है. विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए और पहली पारी घोषित कर दी.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 431 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद भारत को पुहली पारी के आधार पर 71 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट खोकर 323 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा.

दक्षिण अफ्रीका ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट गंवा कर 106 रन बनाए हैं. भारत अब जीत से दो विकेट दूर है.

भारत के लिये पहली पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी 127 रन बनाकर शतक जड़ा. चेतेश्वर पुजारा ने 81 रन की पारी खेली.

See also  भारतीय टीम का आगामी पाकिस्तान दौरा भी रद्द कर दिया