अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

डॉक्टर्स भी नहीं समझ पाए इस लड़की की दुर्लभ बीमारी का इलाज…

अमेरिका की रहने वाली निया सेलवे हर दिन दर्द सहन करती है, लेकिन रो नहीं सकती। इसका कारण है उसकी दुर्लभ बीमारी। 21 साल की निया को पानी से एलर्जी है। जरा सी पानी की बूंद बॉडी से टच होते उसे तकलीफदेह रैशेज हो जाते हैं।

त्वचा के छिद्रों से तेज हीट निकलने लगती है और जलन का अहसास होने लगता है। डॉक्टर्स का दावा है कि वह दुनिया के उन सिर्फ 35 लोगों में से एक हैं, जिन्हें दुर्लभ ‘एक्वाजेनिक अर्टिकारिया’ बीमारी है।

निया ने बताया कि वह एक बुरे ख्वाब में जी रही हैं। जब भी पानी की संपर्क में आती हूं, स्किन में तेज जलन होने लगती है। बेतहाशा दर्द होता है। कोई कुछ नहीं कर सकता। उसे हमेशा हंसते रहना पड़ता है, क्योंकि रोते ही उसकी तकलीफ शुरू हो जाती है। ये बीमारी उसे पांच साल की उम्र से शुरू हुई थी।

लेकिन अभी तक इसकी वजह मालूम नहीं चल सकी है। उसके दोस्त बारिश में मस्ती करते हैं। स्वीमिंग पूल में नहाते हैं, लेकिन वह उनकाे सिर्फ देख सकती है।

शुरुआत में उसे अपनी बीमारी के बारे में पता नहीं था। लेकिन जैसे ही उसने इसे इंटरनेट पर खोजना शुरू किया तो अमेरिका और बाकी अन्य देशों में इसके रेयर मामले सामने आए। स्किन एक्सपर्ट ने इस बीमारी का नाम ‘एक्वाजेनिक अर्टिकारिया’ बताया, लेकिन दुर्भाग्य से इसका कोई इलाज नहीं है।

See also  यूक्रेन का समर्थन करने वाले देश लंबे युद्ध के लिये तैयार रहें, ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने चेताया