अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : एक लाख के जेवर और रुपये कर दिए पार

रायपुर। अमरकंटक एक्सप्रेस में एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक महिला के बैग में रखे करीब 58 हजार रुपये कीमत के जेवर और 15 हजार रुपये नगद पार कर लिए। चोर ने बड़े ही शातिर अंदाज में लोगों की नजर से बचते हुए बैग को ब्लेड से काटा और कीमती सामान व रकम ले कर गायब हो गया। महिला ने इस घटना की शिकायत जीआरपी थाने में की है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर की रहने वाली कृति भटनागर भोपाल से अमरकंटक एक्सप्रेस में रायपुर में आने के लिए रवाना हुई थीं। वे थर्ड एसी कोच में सफर कर रही थीं। सुबह उनकी नजर अपने ट्रॉली बैग पर पड़ी तो वह साइड से कटा हुआ था। जांच करने पर पाया कि उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और 15 हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चोर की तलाश की जा रही है।

See also  फ्रैंड से मिलकर लौट रही थी वकील की बेटी, पीछे से तेज़ रफ़्तार वाहन ने मारी ठोकर, घायल

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *