अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र अब यूनेस्को के “Memory of the World Register” में शामिल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र अब यूनेस्को के “Memory of the World Register” में शामिल हो गया है,सीएम साय ने जिस लेकर कहा, भारत की समृद्ध विरासत के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण!

श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के “Memory of the World Register” में शामिल किया गया है। यह हमारी सनातन और शाश्वत ज्ञान-परंपरा को वैश्विक मान्यता मिलने के साथ ही हमारी संस्कृति, कलात्मक प्रतिभा और आध्यात्मिक चेतना का भी सम्मान है। यह ग्रंथ हमारी कालातीत धरोहर है, जिसने सदियों से भारत की आत्मा को पोषित किया है और सम्पूर्ण मानवता को नैतिकता का मार्ग दिखाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी प्राचीन ज्ञान-परंपरा को वैश्विक मंच पर सर्वोच्च स्थान मिल रहा है।

 

See also  रणबीर-आलिया के खिलाफ हुए उज्जैन विरोध पर अयान मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-बुरा लगा कि वो मेरे साथ दर्शन नहीं कर सके