अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

2 बजे तक 52.68% वोटिंग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, राजनांदगांव। नगरीय निकाय चुनाव के बीच पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने अपनी पत्नी के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में मंगलवार को कबीरधाम जिले के मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 52.68% वोटिंग हो चुकी है।
धमतरी में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में एक मतदाता की मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक आने की आशंका है। वहीं सूरजपुर और रायगढ़ में कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशियों पर वोट के लिए बाल्टी और पैसे बांटने का आरोप लगाया है। इससे पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।

 

See also  बीरबल की खिचड़ी' की तरह हो गई है छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची : बीजेपी