अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, कार्यकर्ताओं को कर रहे संबोधित

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी DelhiElections2025 में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं. दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें जीतना जरूरी है. बीजेपी के ‘कमल’ ने बहुमत हासिल कर लिया और 48 सीटों पर बढ़त बना ली है. आम आदमी पार्टी की ‘झाड़ू’ पिछड़ गई है. सिर्फ 22 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार ‘जीरो’ पर सिमटती नजर आ रही है. दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी. राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल से बीजेपी वनवास झेल रही थी.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 में सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने. सितंबर 2024 से आतिशी सीएम हैं. इससे पहले 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस ने जीत हासिल की और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री बनीं. दिल्ली में बीजेपी ने 1993 में पहली बार जीत हासिल की थी. राजधानी में 5 फरवरी वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े थे.

 
 

See also  दतिया पहुंची राज्यपाल अनुसुईया उइके, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्वागत