अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व साइबर एवं यातायात प्रभारी रवींद्र कुमार मीना एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त बड़ी कार्यवाही हुई है। म्यूल अकाउंट्स के जरिये ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इस ऑपरेशन में अब तक 35 म्यूल एकाउंट्स की पहचान हुई है जिसमें 10 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इनमें कई खाताधारक एवं अन्य लोग शामिल हैं, जिन्होंने ठगी के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराए थे। अब तक की जांच में लगभग 6 करोड़ रुपये के संदेहास्पद लेन-देन का खुलासा हुआ है, जो फर्जी बैंक खातों के माध्यम से किया गया था। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इनके विरुद्ध अपराध क्र. 67/2025 पर धारा 318(4),61(2) (ए), 111 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने बैंक खाते, कंपनी पंजीकरण प्रमाणपत्र या ‘उद्यम आधार’ प्रमाणपत्र किसी को न बेचें, न किराए पर दें और न ही किसी अन्य व्यक्ति को उपयोग करने दें। ऐसा करने से आप ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध में फंस सकते हैं, जिससे गंभीर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।