अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

अधिकारी बताकर पुलिसवालों को धमकाया, जांच में फर्जी निकला

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो का फर्जी आईडी कार्ड लेकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि सोमवार को यातायात पुलिस का नेहरू नगर में चेकिंग प्वाइंट लगा था। पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी वाहनों को चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वाहन सीजी 05 एबी 7335 कार वहां से गुजरी। पुलिस वालों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वो नहीं रुका। जब आगे पुलिस कर्मियों ने उसे घेरा तो उसने कार को रोका और पुलिसवालों को धमकाने लगा। उसने खुद को एसीबी का अधिकारी बताया और पुलिस कर्मियों को फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने वो कार्ड की फोटो एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा को भेजी। उन्होंने पाया कि वो आईडी कार्ड फर्जी है। वाहन चालक ने अपना नाम सन्नी जैन निवासी शांति नगर सुपेला बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस को गुमराह करने के अपराध की श्रेणी होने पर उसके वाहन को जब्त किया और उसे जेल भेजा।

See also  IAS टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर खान दूसरी शादी करने जा रहे हैं, जानिए कौन हैं वो जिसे दिल दे बैठे हैं आमिर