अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

बाघिन का निवाला बनी गाय

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज में बीते पांच दिनों से मंडरा रही बाघिन आधा दर्जन से अधिक जानवरों का शिकार कर चुकी है. ज्वालेश्वर मंदिर के आस-पास मंडरा रही बाघिन का रात के अंधेरे में गाय का शिकार करते हुए वीडियो सामने आया है.
बाघिन क्षेत्र में कभी खेत, तो कभी जंगल, तो कभी घरों के दीवार में बैठकर अपनी मौजूदगी का अहसास करा रही है. दहशतजदा ग्रामीण बाघिन की वजह से बाहर निकलने से डर रहे हैं. इतने करीब से बाघिन को देखकर ग्रामीणों में एक तरफ कौतुहल भी है, तो दूसरी तरफ दहशत भी. जरूरी काम से घर से बाहर भी निकलना हुआ तो ग्रामीण फूंक-फूंककर पांव रखते हैं.

 

See also  छत्तीसगढ़ : धान खरीदी पर आंदोलन, दिल्ली कूच की तिथी आज तय करेगी कांग्रेस