अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

देशी पिस्टल रखने वाला गुण्डा गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। देशी पिस्टल रखने वाला गुण्डा गिरफ्तार हो गया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई और सोशल मीडिया से जानकारी मिली थी कि थाना आजाद चौक के गुण्डा बदमाश अरूण यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 29 साल पता शिव नगर हाण्डीपारा रायपुर अपने पास अवैध रूप से देशी पिस्टल रखा है।
बदमाश द्वारा अपराध घटित करने की आशंका पर थाना आजाद चौक पुलिस त्वरित रवाना हुई तथा घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा गया। बदमाश के कब्जे से एक देशी पिस्टल चालू हालत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 23/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए जप्त पिस्टल के संबंध में अग्रिम जानकारी एवं पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। बता दें कि उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलतराम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन में लगातार सक्रिय बदमाशो एवं अपराधिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है।

 

See also  छत्तीसगढ़ : मूल्यांकनकर्ताओं की लापरवाही से हर साल बदल जाती है मेरिट सूची