अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे. वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का विषय “कल्पनाएं: बेहतर भारत निर्माण की” है. उप राष्ट्रपति समारोह में शामिल होकर रायपुर NIT के युवा पीढ़ियों से चर्चा करेंगे. कार्यक्रम आज शाम 6 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित होगा. इसके पहले, NIT रायपुर की ओर से आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इसमें NIT निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन डॉ. सुरेश हावरे ने कार्यक्रम की जानकारी दी.