अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

सरगुजा संभाग में ज्यादा ठंड, अलर्ट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग के जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। आज पूरे दिन कोहरा छाया रहेगा। इसके बाद आने वाले 3 दिनों में रात का पारा 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का असर कम होने के बाद उत्तर से ठंडी हवाओं के आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। जिसके असर से न्यूनतम तापमान कम हो रहा है। ये स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी। इसके बाद तापमान बढ़ने के आसार हैं। शुक्रवार को बस्तर संभाग का नारायणपुर जिला सबसे ठंडा रहा, यहां रात का पारा 9.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि सरगुजा जिले का तापमान 9.9 डिग्री रहा। सरगुजा संभाग के जिलों में बादल छाए रहने से ठंड बाकी दिनों के मुकाबले कम रही। आज दिन का तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से बादल छंटने लगेंगे और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। इससे अगले 24 घंटों के दौरान ठंड बढ़ेगी। हालांकि ठिठुराने वाली ठंड पड़ने के आसार नहीं है। लेकिन पारा कम जरूर होगा । तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा ।शुक्रवार रात का तापमान 17.5 डिग्री रहा। जबकि दिन में 29.1 डिग्री तापमान रहा।

See also  बस्तर के इन गावों में दशहरे की अनोखी परंपरा, यहां रावण दहन की बजाय मचती है 'लूट'