अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

बाघों की संख्या में बढ़ोतरी, वन विभाग ने की पुष्टि

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरिया वन मंडल इन दिनों बाघों की बढ़ती संख्या के कारण सुर्खियों में है। वन विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में चार बाघों का मूवमेंट दर्ज किया गया है। इनमें से तीन बाघ टेमरी बीट में सक्रिय हैं, जबकि चौथा बाघ सोनहत के देवगढ़ परिक्षेत्र में देखा गया है। विभाग ने बाघों की निगरानी और सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं। टेमरी बीट में तीन बाघों की उपस्थिति दर्ज की गई है। इनमें एक नर और एक मादा बाघ साथ विचरण कर रहे हैं, जबकि एक अन्य मादा बाघ अलग सक्रिय है। डीएफओ प्रभाकर खलखो ने बताया कि हमारे वन मंडल में फिलहाल चार बाघों का मूवमेंट है। टेमरी बीट में तीन बाघ हैं, जिनमें एक नर और एक मादा बाघ साथ हैं। एक अन्य मादा बाघ अलग से विचरण कर रही है। चौथा बाघ सोनहत क्षेत्र में सक्रिय है। हमने निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं और टीमें दिन-रात काम कर रही हैं। चौथा बाघ सोनहत क्षेत्र के देवगढ़ परिक्षेत्र में देखा गया है। इस क्षेत्र में बीते तीन दिनों में तीन मवेशियों के शिकार की घटनाएं सामने आई हैं। वन विभाग ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और बाघ की निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं। बाघों की बढ़ती संख्या के साथ मवेशियों के शिकार की घटनाएं भी बढ़ी हैं। हाल ही में कटकोना क्षेत्र में एक भैंस का शिकार किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाघों की मौजूदगी से जहां वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को बल मिला है, वहीं मवेशियों के शिकार से उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है

See also  रायपुर बीजेपी दफ्तर के सामने हंगामा,

Related posts: