अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

ट्रैक्टर के इंजन में दबा मजदूर, दर्दनाक मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई। कोटमी चौकी क्षेत्र के अमारू गांव के पास बुधवार देर रात यह हादसा हुआ। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक और बाकी मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, कोलबिर्रा सोननदी से अवैध रूप से रेत लेकर अमारू की ओर जा रहा ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर स्थित पुल के पास अनियंत्रित हो गया।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसके चक्के निकलकर दूर जा गिरे, वहीं ट्रैक्टर के इंजन में एक मजदूर दब गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोटमी चौकी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इंजन के नीचे दबे मजदूर के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

See also  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘जनदर्शन’ में सुनी लोगों की समस्याएं