अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर पालिक निगम रायपुर के प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. सफाई सम्बंधित जनशिकायतें मिलने पर स्थल निरीक्षण कर स्वच्छता को लेकर आवश्यक हिदायत दुकानदारों को दी जा रही है और दुकानों द्वारा गन्दगी फैलाया जाना पाए जाने पर सम्बंधित दुकानदारों से जुर्माना वसूला जा रहा है.अधिकारीगण प्रतिदिन स्वच्छता अभियान का निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कर रहे हैँ. इस क्रम में आज नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा द्वारा जोन 5 जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा, निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक तिवारी एवं सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में जीईमार्ग में जोन 5 क्षेत्र के तहत आने वाले स्वामी विवेकानंद आश्रम के समीप रायपुर विकास प्राधिकरण के आदर्श बाजार में नाले के समीप खाने – पीने की वस्तुएँ विक्रय करने वाले ठेला, गुमटियों के व्यवसायियों की दुकानों में सफाई सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने स्वच्छता का आकस्मिक रेन्डम निरीक्षण किया.
इस दौरान ठेला, गुमटियों के व्यवसायियों द्वारा कचरा नाले में डाले जाने, गीला एवं सूखा कचरा पृथक करके नहीं रखे जाने एवं गन्दगी फैलाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायतें सही पायी गयी. इस पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर सम्बंधित ठेला, गुमटी के संचालक दुकानदारों पर उन्हें भविष्य के लिए कड़ी हिदायत देते हुए कुल लगभग 4000 रूपये का जुर्माना वसूला गया एवं प्राप्त जनशिकायत का स्थल में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत त्वरित निदान किया गया.