अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन यात्रा

एम्स-टाटीबंध रोड किनारे से हटाए गए ठेले और एडवरटाइजिंग बोर्ड

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। रायपुर शहर में यातायात बाधित करने वालों पर सख्त एक्शन जारी है। आज एम्स-टाटीबंध रोड पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की, सड़क पर खड़े ठेले, एडवरटाइजिंग बोर्ड को हटाया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यातायात को सुगम बनाने की कार्रवाई निरंतर जारी है।
कल भी बैजनाथपारा में नगर निगम की टीम पहुंची और सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई थी। तोड़ू दस्ता ने बैजनाथ पारा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 95 अवैध दुकानों पर कार्रवाई करते हुए तोड़ा है। साथ ही 40 हजार का जुर्माना किया गया है। साथ ही गंदगी फैलाने वाले पर भी कार्रवाई हुई। साथ ही बैजनाथ पारा को नो-वेंडिग जोन करने की हिदायत दी गई। बैजनाथ पारा के आसपास के सभी मार्गों से अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। अब वहां से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को कोई भी दिक्क़ते नहीं होगी। दुपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही अब सुगम होगी।

See also  छत्तीसगढ़ : अंग्रेजी हुकूमत की गवाही देता रहेगा रायपुर का पहला सिटी कोतवाली थाना