अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

बिलासपुर में बड़ा हादसा, इंजीनियरिंग छात्रा की मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। नए साल का जश्न मनाने के लिए औंरापानी जाते समय स्कूटी सवार इंजीनियरिंग की छात्रा को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद डाला. घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.जानकारी के अनुसार, मृत छात्रा मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने बिलासपुर आई थी. नए साल पर दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए स्कूटी में औंरापानी जा रही थी. इस दौरान एनएच में सेंदरी सकरी बायपास ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया. दुघटना में छात्रा की जहां मौके पर ही मौत हो गई. वहीं साथ जा रहा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है.

See also  Diwali 2019 : धनतेरस पर छत्तीसगढ़ में बाजार हुआ गुलजार, 1500 करोड़ का कारोबार