अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

पटेवा तहसील में 50 कट्टा अवैध धान जब्त

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, महासमुंद। पटेवा तहसील के ग्राम सलिहाभाटा स्थित धान उपार्जन केंद्र पर आज मंडी अधिनियम के तहत मंडी निरीक्षक और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 कट्टा अवैध धान जप्त किया गया। यह धान तुमगांव निवासी संतोष साहू द्वारा अवैध रूप से लाया गया था। जप्त धान को सलिहाभाटा धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया। इस अभियान का उद्देश्य अवैध धान के क्रय-विक्रय पर रोक लगाना और खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना था।धान खरीदी केंद्र पर अवैध धान की आमद पर प्रशासन सख्त नजर रख रहा है।

See also  छत्तीसगढ़ : ग्रामीण का पंच पर धोखाधड़ी का आरोप, दस किश्तों में निकाल लिया प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा, नहीं बनाया मकान