अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बीजापुर। साल 2026 तक छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग समेत पूरे देश से वामपंथी उग्रवाद यानी माओवाद को समाप्त करने के सरकार के संकल्प के तहत, 2025 की शुरुआत बस्तर में प्रशासन और पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता के साथ हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक वांछित नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। उसने दंतेवाड़ा के एसपी के समक्ष सरेंडर किया। यह नक्सली बस्तर क्षेत्र में माओवादियों के एरिया कमेटी का सदस्य था और उस पर सरकार की ओर से 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली का नाम कई हिंसक घटनाओं में जुड़ा हुआ है, जिनमें पुलिस दल पर हमले भी शामिल हैं।

साल 2024 बस्तर के लिए उम्मीदों की नई किरण लेकर आया था। लंबे समय से नक्सल समस्या से जूझते इस क्षेत्र ने बीते साल एक बड़ा बदलाव देखा। कभी हजारों वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैले माओवादी अब केवल 4,000 वर्ग किलोमीटर तक सीमित हो गए हैं। जहां पहले पुलिस नेटवर्क की कमी और राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव का फायदा नक्सली उठाते थे, वहीं अब हालात तेजी से बदल रहे हैं।

See also  CG के बीजेपी नेता ने अतीक की हत्या पर दिया बड़ा बयान