अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घर पर ED की दबिश

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घर पर ED ने दबिश दी है। जो पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते है। बता दें कि इस बार ईडी के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा है। रायपुर के धरमपुरा इलाके में स्थित कवासी लखमा के ठिकानों पर जांच चल रही है। इसके अलावा कवासी के करीबी के चौबे कॉलोनी स्थित मकान में अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं सुकमा में उनके बेटे हरीश कवासी के शासकीय आवास पर अधिकारी पहुंचे हैं। इसके अलावा सुकमा में ही नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर भी अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। सुकमा में दोनों कांग्रेस नेताओं के घर 5 गाड़ियों में 10 से ज्यादा ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। आशंका जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटालों को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में कई नेता और अफसर अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दे रहे थे। रिपोर्ट्स ये पूरा सिंडिकेट सरकार के इशारों पर ही चलता रहा। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी इसकी जानकारी थी और कथित तौर पर कमीशन का बड़ा हिस्सा आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था।

See also  छत्तीसगढ़ : आयकर विभाग ने की और सख्ती, अब किसी भी तरीके से नहीं बच सकेंगे टैक्स चोर

Related posts: