अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश हादसा

रेडियो जॉकी सिमरन ने की खुदखुशी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गुरुग्राम :  मशहूर रेडियो जॉकी (आरजे) सिमरन सिंह ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं। मूलतः वे जम्मू की निवासी थी , उनकी मौत की जानकारी उनके दोस्त ने दी जो गुरुग्राम सेक्टर- 47 में दोनों किराए से रहते थे। उन्होंने 2021 में रेडियो मिर्ची से इस्तीफा देकर खुद फ्रीलांसिंग का काम चालू किया था , और सोशल मीडिया में लाखों में फैंस थे। पुलिस उनकी आत्महत्या की जाँच करने में लगी है।

See also  पितामह भीष्म और श्रीकृष्ण का अंतिम संवाद : धरा छोड़ने के पूर्व श्रीकृष्ण से क्या पूंछे पितामह ? श्रीकृष्ण ने क्यूँ कहा इतिहास से शिक्षा ली जाती है पितामह, पर निर्णय वर्तमान की परिस्थितियों के आधार पर लेना पड़ता है, सबकुछ ईश्वर के भरोसे छोड़ कर बैठना मूर्खता होती है पितामह....