अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ फ़ूड

पटवारी की रिश्वतखोरी की चर्चा कलेक्ट्रेट में, किसान हो रहे है परेशान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का काम जोरों पर चल रहा है. इस दौरान गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में भोले भाले किसानों से धान का सत्यापन करने के नाम पर पटवारी पैसा वसूल रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला ग्राम ठेंगाडांड़, हल्का खोडरी तहसील पेण्ड्रारोड का है, जहां पटवारी मुकेश्वर कुमार साहू खुलेआम किसानों से धान सत्यापन के नाम पर हजारों रुपए पैसा वसूली कर रहा है.

ग्रामीणों के अनुसार, अवैध पैसा वसूली की बात यही नहीं रुकती, पटवारी द्वारा आय, जाति, निवास और फौती नामांतरण के नाम पर भी वसूली किया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता कि स्थानीय निवासी किसान कुंवरसिंह राठौर पटवारी को 5000 रुपए देते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे पटवारी बड़ी जल्दी से अपने जेब में रख लेता है.

See also  रायपुर: दो चोर और दो खरीददार गिरफ्तार, सूने मकान में किए थे चोरी