अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

धान चोरी के शक में युवक की पिट-पीटकर हत्या

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धमतरी:  धमतरी के सिरसिदा गांव में ग्रामीणों ने चोरी के शक में 19 वर्षीय युवक कार्तिकेय पटेल को पिट-पीटकर कर मार डाला मिली जानकारी के अनुसार धान चोरी के शक में ग्रामीणों ने रविवार रात की कड़कड़ाती ठण्ड में युवक के घर जबरदस्ती घुस गए और सोते हुए युवक को उठाकर लाठी – डंडे से पीटना चालू कर दिया। युवक के परिजनों ने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने लगातार 2 घंटे तक युवक को पीटा। सुबह होते ही उसके पिता दर्द से तड़प रहे लड़के को अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ, डीएसपी रागनी मिश्रा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

See also  छत्तीसगढ़ : पार्षद चुनाव की मतदाता सूची जारी, लाखे वार्ड में सबसे ज्यादा, मदर टेरेसा वार्ड में सबसे कम वोटर...