अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश प्रशासन रोचक ख़बरें

अमित शाह मिले ब्रू आदिवासियों से, कहा 25 साल से भटक रहे लोगों को बसाया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अगरतला:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के बूढ़ा पारा गांव का दौरा किया, जहाँ पर वे ब्रू आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात कि, और अपना उनसे मिलने पर उत्साह प्रकट किया और कहा , ” मै आपसे मिलकर ज़्यादा खुश हूँ। प्रधानमंत्री मोदी आपके पुनर्वास पर काफी खुश है। केंद्र और त्रिपुरा सरकार मिलकर आपके पुनर्वास कि कोशिश कर रही है। ताकि वे अपने घरों पर सम्मान कि ज़िन्दगी बिता सकें। उन्होंने ने आगे कहा कि समुदाय के लिए 25 तरह कि आजीविका के अवसर भी उपलब्ध हैं।

शाह ने गांव के विभिन्न घरों का दौरा किया और लोगों से उनके हालात व सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। एक जगह पर कुछ निवासियों ने से कहा कि उन्हें अभी तक आयुष्मान स्वास्थ कार्ड कि सुविधा प्राप्त नहीं हुई है। इस पर शाह ने आश्वासन देते हुए निवासियों को दो दिन के भीतर कार्ड दिलवाने कि बात कही। बता दें कि मिजोरम में 1997,1998 और 2009 में ब्रू और मिज़ो समुदाय के बीच हिंसा के कारण उनका वहां से पलायन हो गया। मिजोरम के ममित, लुंगलोई और कॉलसीब ज़िलों से ब्रू जनजाति के लोग त्रिपुरा के उत्तरी ज़िले में शरण लेने के लिए आए थे। ब्रू आदिवासियों के स्थाय पुनर्वास के लिए 16 जनवरी 2020 को समझौते पर उन्हें 12 स्थानों पर पुनर्वास कालोनियों के लिए 754 एकड़ भूमि दी गई। जहाँ 6935 परिवारों का पुनर्वास किया जाना है , जिनकी कुल आबादी 37584 है।

See also  इंदौर में राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी, पत्र में लिखा, पिता के पास भेज दिए जाओगे

Related posts: