अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध मध्यप्रदेश

जंगल के वीरान में पड़ी इनोवा में मिला 54kg गोल्ड, 9.8 करोड़ कैश

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल।  भोपाल शहर के बाहरी इलाके के मेंडोरी स्तिथ जंगल में लावारिस इनोवा खड़ी मिली। गाड़ी में करीब 54 kg सोना और 9.8 करोड़ का कैश बरामद किया गया है। ताजुक की बात यह है की इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानो पर सर्च कर रही है। आरटीओ द्वारा निकले गए नंबर प्लेट से पता चला गाड़ी चेतन गौर के नाम से रजिस्टर्ड है, उसे सौरभ का करीबी बताया जा रहा है। लोकायुक्त पुलिस अब तक इस पर अपना दवा नहीं कर रही है। वहीँ, इनकम टैक्स की टीम इसे अपना सीजर कह रही है। यह गाड़ी उसी इलाके में मिली, जहाँ ज़मीन की खरीद – फरोख्त से जुड़ी जाँच पर रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानो पर आयकर विभाग तीन दिन से सर्च कर रही है। एजेंसीआ लगी हुई है की यह सोना और कैश किसका है।

See also  आशीर्वाद लेकर शिव मंदिर में किया चोरी, सीसीटीवी फुटेज वायरल