अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद ने बांग्लादेश को सुनाई खरी- खोटी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, वाशिंगटन (अमेरिका):  भारतवंशी अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के मामलों में वृद्धि को लेकर वहां की सरकार को फटकार लगाई है। उन्होंने ने कहा की वहां अलप्संखय लोगों के साथ हो रहे जघन्य अपराध और मानवाधिकार के हनन को लेकर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, और ऐसी गतिविधिओं पर सरकार को प्रतिबन्ध लगाना चाहिए। श्री थानेदार ने यूएस कैपिटल में देश के विभिन्न भाग से आए हिन्दू  अमेरिकीओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा की हम मानवीय मूल्यों के समर्थक होने के नाते बांग्लादेशी सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को शांति बहाल के वादों को पूरा करने के लिए कहना चाहिए।

See also  मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना: BJP अनपढ़ों की पार्टी, देश को रखना चाहती अनपढ़, उसके राज्यों में कई सरकारी स्कूल बंद'