अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश विश्व

अब ‘X ‘ पर हैशटैग लगाना बंद, बिना लगाए पोस्ट कर सकते हैं

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अमेरिका:  ‘X ‘ के मालिक इलॉन  मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के यूज़र्स से हैशटैग (#) का इस्तेमाल न करने को कहा है। उन्होंने  X पर लिखा , सिस्टम को अब इसकी ज़रुरत नहीं है। इसका मतलब है बिना हैशटैग के पोस्ट वायरल कर सकते हैं।

See also  नेपाल में प्रचंड राज आते ही ऐक्‍शन में चीन, हिमालय में ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, 3 साल बाद खोली सीमा, बनेगा 'श्रीलंका'!