अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बैंगलोर: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड के बाद परिजनों ने इंसाफ माँगा है। अतुल के भाई विकास ने बुधवार को कहा, ‘पुरषों का जीवन भी महिलाओं जितना ज़रूरी है। मर्दों को भी डर लगने लगा है की वो एटीएम बनकर न रह जाएँ । ऐसा न हो की वो शादी से डरने लगें। मेरा भाई इंसाफ के लिए कोर्ट गया तोह कोर्ट रूम में उसे बेईज्ज़त किया गया और आत्महत्या को उकसाया गया। दूसरी ओर, सुभाष की माँ का भी रो- रोकर बुरा हाल है।
अतुल के परिजनों ने बताया की निकिता ने सेत्तेल्मेंट के लिए पहले 50 लाख फिर 1 करोड़ और बाद में 3 करोड़ मांगे । बच्चे और खुद के लिए हर महीने एक लाख रूपए मांग रही थी। अतुल ने इतना पैसा देने से इंकार किया तोह निकिता ने कहा – जाओ मरो। गौरतलब है की सॉफ्टवेर इंजीनियर अतुल ने पत्नी और ससुराल वालों की मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना तथा कोर्ट में कथित भ्रष्टाचार से तंग आकर बेंगलुरु में आत्महत्या कर लिया।