अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

6481 करोड़ की डील, जुआन सोतो बेसबॉल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अमेरिका :  जुआन सोतो बेसबॉल खेल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये है। अमेरिका की मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) की फ्रैंचाइज़ी न्यूयॉर्क  मेट्स ने जुआन को 6481 करोड़ में 15 सालों के लिए अपने साथ जोड़ लिया है । इससे पहले शोही ओह्तानी को 5794 करोड़ में डाजेर्स  की टीम ने 10 साल के लिए अपने साथ जोड़ा था । जुआन अनुबंध से ऐसा पहली बार हुआ है जब एममएलबी में इतने लंबे समय के लिए किसी खिलाड़ी के साथ टीम ने करार किया है।

26 साल के जुआन अमेरिकी बेसबॉल के सबसे सफल खिलाडियों में से एक है। इस साल उन्होंने न्यूयॉर्क यांकीज़ की टीम से 41  होम रन बनाए और वह एक सीजन में  यांकीज़ टीम से सबसे ज्यादा होम रन करने वाले खिलाड़ी बन गये है। इससे पहले कोई खिलाड़ी 40 का आंकडा पार नहीं कर सका था। जुआन की नई टीम मेट्स में भी ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिसने ऐसा किया हो। जुआन ने दो साल पहले 24 साल की उम्र में वाशिंगटन नेशनलस की टीम से मिले 3729 करोड़ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था । हालाँकि यहाँ तक पहुंचने की सबसे बड़ी वजह जुआन के पिता रहे हैं ।

जुआन के पिता एक लोकल बेसबॉल के खिलाड़ी थे , और डिफेन्स में बतौर कैचर खेलते थे । हालाँकि , उनके पिता का सपना था की उनके दोनों बेटे हीटर  बने और नाम कमाए। नौ साल पहले सोतो ने वाशिंगटन नेशनल्स की जूनियर टीम से डेब्यू किया । महज एक साल में ही उन्हें प्रोफेशनल बेसबॉल खेलने का मौका मिला । वह गल्फ कोस्ट लीग में खेलने लगे । उसी साल उन्हें प्लेयर ऑफ़ द लीग का अवार्ड मिला । फर्स्ट क्लास , ईस्टर्न और साउथ अटलांटिक लीग में हिस्सा लेने के बाद उन्हें 2018 में मेजर लीग बेसबॉल में वाशिंगटन नेशनल्स की मुख्या टीम से खेलने का मौका मिला, और फिर जुआन रुके नहीं । जुआन के छोटे भाई भी बेसबॉल खिलाडी है ।

See also  जेंसन गिल्लेस्पी छोड़ सकते है पाकिस्तान के हेड कोच का पद