अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में पिकअप पलटी एक बच्ची की मौत , अन्य 5 घायल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा :  पिकनिक मनाकर घर लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप रस्ते में बेकाबू होकर पलट गई । दुर्घटना में वहां में दबने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई और 5 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गय । दुर्घटना बांगो – जटगा के बीच घुमानीडांड के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुई , जहाँ बुका  से पिकनिक मनाकर पिकअप में जटगा चौकी अंतर्गत वन्खेता पंचायत के आश्रित ग्राम कानसामार के 20  लोग लौट रहे थे । इनमे पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। रास्ते में तेज़ रफ़्तार के कारण पिकअप बेकाबू होकर पलट गई।

See also  माइनिंग अधिकारी के घर आयकर विभाग का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम