अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

स्पेशल 26 की तर्ज पर छापा , 11 लोग गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गांधीधाम:  गुजरात में बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर ठगों ने गांधीधाम  में राधिका ज्वेलर्स के  घर पर छापा मारकर 22.25 लाख नकद और आभूषण हड़प लिए | गिरोह ने 2  दिसम्बर सुबह छापा मारा और दोपहर तक कारवाई का नाटक करते रहे | इसके बाद सरगना ने कहा , गलत इनपुट मिल गया , आपके यहाँ कारवाई नहीं होनी थी | इसके बाद गिरोह चला गया | गिरोह के जाने के बाद स्टाफ ने स्टॉक मिलाया तोह सोने के बिस्कुट और ब्रेसलेट गायब थे | फुटेज खंगाले तोह फर्जी ईडी गिरोह की एक महिला इन्हें चुराते दिखी| तब पिढीत ज्वेलेर कच्छ एसपी सागर बगमार से मिला| पुलिस ने टीम बनाकर पड़ताल शुरू की तोह बुधवार को सरगना सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया| 

See also  CG क्राइम, कहीं तालाब में तो कहीं नेशनल हाइवे में मिली लाश