अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

दो पूर्व सरपंचों को नक्सलियों ने मार डाला , शव के साथ पर्चे भी फेंके

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बीजापुर :  नक्सलियों ने एक ही दिन में 2 पूर्व सरपंचो को मौत के घाट उतार दिया है| इनमे बिरियाभूमि पूर्व सरपंच सुकलू फरसा व कडेर पुँव सरपंच सुखराम अवलम को नक्सलियों ने अगवा किया | इसके बाद उनकी हत्या कर दी | बताया जाता है की सुकलू फरसा का अपरहण नक्सलियों ने आदवाडा के पास से उस समय किया था, जब वे अपनी पत्नी के साथ किसी के अंतिम संस्कार से वापस लौट रहा था | वहीं सुखराम अवलम को कैका –  कडेर मार्ग से अगवा कर लिया था | फेंके पर्चे में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के हवाले से कहा गया है की उसे भाजपा छोड़ने की हिदायत दी गई थी , लेकिन उसने बात नहीं मानी |

See also  पंडरी में पकड़ाया लाखों का गांजा, महाराष्ट्र में खपाने का था प्लान