अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,नारायणपुर। कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई के द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में समस्त किसान ग्राम कुकड़ाझोर द्वारा कृषि कार्य हेतु बिजली पोल एवंट्रांसफॉमर प्रदान करने, घसियाराम बघेल ग्राम कुम्हली बार्ड क्र.10 द्वारा रोजगार हेतु, फगनी कोर्राम वार्ड आया गुडरीपारा द्वारा पुनः कार्य में वापस रखने हेतु, मंगली उसेण्डी निवासी ओरछा द्वारा वेतन न मिलने पर, जमुना उसेण्डी निवासी ओरछा द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस जी.डी. आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 2023-24 में उंचाई में छूट चाहने, मोहम्मद फिरोज बंगलापारा वार्ड क्र.04 पूर्व में जनदर्शन में दिया गया आवेदन में कार्यवाही के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

See also  फसल बचाने लगाया था करंट, हाथी की मौत