अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

कार और बाइक की टक्कर, 2 लोगों के पैर टूटे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , जांजगीर- चापा ।  शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद की पत्थर खदान के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हुई । टक्कर की वजह से बाइक सवार सावन मरावी और अरुण सिदार का एक-एक पैर टूट गया। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद से बिलासपुर रेफर किया गया है।  घटना के बाद कार को छोड़कर मौके से ड्राइवर फरार हो गया । हादसे में बाइक सवार सावन और अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं समीर यादव को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर डायल 112 के आरक्षक योगेश बंजारे, चालक नरेश साहू द्वारा बाइक सवार दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दोनों घायलों को बिलासपुर रेफर कर दिया  गया।

See also  नक्सलियों का कायराना हमला, दो जवान और दो महिला मजदूर घायल