अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , गैरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कुछ दिन पहले मिली युवक की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जमीन विवाद में गांव के ही दो लोगों ने युवक पर फरसे से हमला कर उसकी जान ली। फिर उसके कपड़े, मोबाइल और हथियार को एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ के गैरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में कुछ दिन पहले मिली युवक की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जमीन विवाद में गांव के ही दो लोगों ने युवक पर फरसे से हमला कर उसकी जान ली। फिर उसके कपड़े, मोबाइल और हथियार को एक कुएं में फेंक दिया। आरोपियों ने शव को नग्न कर खेत में डाल दिया और खून के निशान मिटाने के लिए लिपाई भी कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सिवनी गांव के घनवारा टोला के खार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त सिवनी गांव निवासी नागेंद्र शर्मा के रूप में कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। इसमें पता चला कि नागेंद्र का गांव के ही नरेंद्र सिंह तंवर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस पर पुलिस ने नरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपने साथी मुरली कंवर के साथ मिलकर नागेंद्र की हत्या की है। आरोपी ने बताया कि जब नागेंद्र शर्मा अपने घर से खेत जा रहा था तब वे अपनी बाड़ी के शौचालय के पास छिप गए और फरसे से वार किया। इससे नागेंद्र बाइक से गिर गया और गिरने के बाद फरसे और गुप्ती से उसके सिर, गर्दन व गले में कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नागेंद्र की बाइक, कपड़े और वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया।

See also  दिनदहाड़े लूट की वारदात, 24 घंटे के अंदर दबोचे गए 4 युवक