अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,छत्तीसगढ़ में सड़क और गड्ढों पर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी ने जहां आज पोल खोल अभियान की शुरुआत कर कांग्रेस को घेरा, तो वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार नई सड़क बना रही है। रमन सरकार के दौरान जो सड़क घोटाला हुआ था। उस घोटाला के कारण जो सड़कों में गड्ढे हो गए थे, उन  गड्ढों को भी पाटने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि रमन सरकार के दौरान मात्र 218 किलोमीटर सड़क प्रतिवर्ष बनता था। भूपेश सरकार में प्रति वर्ष 330 किलोमीटर सड़क बन रही है। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना धरसा योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से आम जनता को सड़क की सुविधा प्रदान की जा रही है। गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

रमन सरकार में 2 लाख 93 हजार 745 सड़क दुर्घटनाएं हुईं’
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 15 साल के रमन सरकार ने सड़कों को गुणवत्ताहीन बनाया बेतरतीब बनाया। ब्लैक स्पॉट को सुधारा नहीं जिसके चलते रमन सरकार के दौरान 293745 सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 48 हजार 461 लोगों की मौत हुई थी। यही स्थिति मोदी सरकार बनने के बाद नेशनल हाईवे में भी है। मोदी सरकार बनने के बाद नेशनल हाईवे का सही तरीका से मेंटेनेंस नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार में ब्लैक स्पॉट को सुधारा गया है। सड़कों की गुणवत्ता सुधारी गई है और सड़कें मजबूत बनी हैं। इसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। रमन सरकार के दौरान जहां प्रतिवर्ष 19000 से अधिक सड़क के दुर्घटनाएं होती थी, उसमें भारी कमी आई है।

See also  Freedom Fighter: अंग्रेजों की मार से घायल होकर भी सीने में दबाए रखा तिरंगा, शहीद हो गए दुर्ग के घसिया मंडल

‘463 करोड़ रुपए का एक्सप्रेस -वे उद्घाटन के पहले धंसका’
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि रमन सरकार के दौरान 81600 करोड रुपए की 27200 किलोमीटर सड़क चोरी हो गई थी, इन सड़कों के नाम से रमन सरकार में पैसा निकाल लिया गया था, लेकिन सड़क नहीं बनाई गई। 463 करोड़ रुपए का एक्सप्रेस वे उद्घाटन के पहले धंसक गया। ओवरब्रिजक्षति ग्रस्त हो गये, जिसे कांग्रेस की सरकार ने तुड़वाकर मजबूत कराया। रमन सरकार के दौरान 1 जिले में बनी सड़क की तस्वीर को दूसरे जिले की सड़क बताकर घोटाला किया गया था।