अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

अनादि नेस डॉट कॉम, रायपुर छत्तीसगढ़ ।

कटनी रूट में होगा काम, इसलिए छह ट्रेनों को 23 दिनों के लिए किया कैंसिल। - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली आठ ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी करने के बाद साढ़े चार घंटे के भीतर ही फैसला बदल दिया गया। अब तीन से 25 अगस्त तक विकास काम के नाम पर 4 से 27 अगस्त तक कटनी रूट की छह ट्रेनों को अलग-अलग समय में कैंसिल कर दिया है। इन ट्रेनों की जगह यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है।

रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या कम नहीं हो रही है। वहीं, अब ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। स्थिति यह है कि अलग-अलग रूट पर काम के बहाने रेलवे लोकल ट्रेनों को लगातार कैंसिल कर रहा है।

पहले ट्रेन कैंसिल करने जारी किया आदेश फिर अचानक बदला फैसला
रेलवे में अफसरों की मनमानी मंगलवार और बुधवार को देखने को मिला। अधिकारियों ने बुधवार को हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित बिलासपुर-चांपा सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी और स्टेशन को रिमॉडलिंग के लिए आठ ट्रेनों को कैंसिल करने का फरमान जारी कर दिया। फिर करीब साढ़े चार घंटे बाद अचानक काम स्थगित करने का हवाला देकर ट्रेनों के कैंसिलेशन के आदेश को वापस ले लिया। कहा गया कि अब तीन से 15 अगस्त को होने वाला नॉन इंटरलाकिंग नहीं होगा और ट्रेनें नियमित चलती रहेंगी।

इन ट्रेनों का भी कैंसिलेशन का आदेश निरस्त

रेलवे ने मंगलवार को विकास कार्य के नाम पर बिलासपुर-नागपुर रूट की आठ ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश दिया था। बताया गया कि चार और पांच अगस्त को बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होगा, जिसके कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है। लेकिन, दूसरे ही रेलवे ने अचानक अपना फैसला बदल दिया और बताया कि काम स्थगित होने के कारण कैंसिल की गई गाड़ियों को बहाल कर दिया गया है, ये सभी गाड़ियां नियमित समय पर चलेगी। रेलवे के बार-बार के इस बदलते फैसले से यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं।

See also  सनसनीखेज हत्या के मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजीश के वजह से दिया था अंजाम

चार से 27 अगस्त तक इस रूट की छह ट्रेनों को किया कैंसिल
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग, प्लेटफॉर्म लाइन और पिट लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। यह काम तीन अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा, जिसके के कारण रेलवे ने इस रूट की छह ट्रेनों को 23 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है।

MP में होगा काम, छत्तीसगढ़ की ये ट्रेनें कैंसिल

  • 4 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 5 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 2 अगस्त से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 3 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 अगस्त से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।