अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

एक हजार लोगों ने थामा भाजपा का दामन, ओम माथुर और अरुण साव ने किया स्वागत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है और तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इस दौरान पार्टियों में फेरबदल का सिलसिला जारी है। ऐसे में एक हजार लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है।

one thousand people including former mayor took membership of BJP in Raipur

छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव को देखते हुए प्रदेश के राजनीति में सियासत गरमाई हुई है। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और नीतियों से प्रभावित होकर पूर्व महापौर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष 5 पार्षदों, 35 छाया पार्षदों समेत पिछड़ा वर्ग समाज, अन्य समाजों और युवा नेताओं के साथ एक हजार लोगों ने बीजेपी में सदस्यता ली है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया। अरुण साहू ने राज्य की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार लबरा है, भूपेश की सरकार लबरा है। साव ने कहा कि भूपेश बघेल के जाने का समय आ गया। नवंबर में सभी की मेहनत से कमल खिलेगा और छत्तीसगढ़ फिर से विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर ओम प्रकाश देवांगन ने कहा कि एक भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का बड़ा मंच मिला है। इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ के ही दम लेंगे।