अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

धमतरी में स्कूल जा रहे शिक्षक को हाइवा ने कुचला, दर्दनाक मौत, गुस्‍साए लोगों ने किया सड़क जाम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,

धमतरी। Dhamtari News: ड्यूटी करने स्कूल जा रहे एक शिक्षक को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया। मौके पर ही शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया। इधर आक्रोशित भाजपाइयों ने कोलयारी चौक के पास चक्काजाम करने एकत्रित हुए है।

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई की सुबह करीब 8.30 बजे ग्राम दोनर में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक चालक कातलबोड़ निवासी शिक्षक रामचरण साहू को कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर अर्जुनी पुलिस पहुंची।

काफी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात रहे। समझाइस के बाद ग्रामीणों ने करीब डेढ़ से दो घंटे बाद सड़क में ट्रैफिक बहाल हुआ। बताया जा रहा है कि शिक्षक सुरही स्कूल में पदस्थ था। वह अपने स्कूल के निकला था, जिसे हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया ।

अधिकारी को घेरा ग्रामीणों न

जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के मौके पर आने के बाद ही शव उठाने की जिद पर ग्रामीण अड़ गए। ग्रामीणों द्वारा सड़क में आवाजाही बंद करा दिया था। उल्लेखनीय है कि हाईवा ढीमरटीकुर नवागांव से रेत खदान से रेत लेकर निकली हुई थी। जबकि खनिज विभाग के अनुसार जिले के सभी रेत खदान 10 जून से बंद है, फिर भी रेत माफिया अपनी मनमानी के चलते रेत खदानों से अवैध उत्खनन करा रहे हैं।

See also  छत्तीसगढ़: पुलिस महकमे में बड़ा परिवर्तन, 11 IPS का तबादला