अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

भारतीय जनता पार्टी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा,छत्तीसगढ़ियावाद से कैसे निपटेगी कांग्रेस

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। पिछले साढे 4 सालों में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियावाद की खूब चर्चा रही । सरकार ने इस दिशा में कई काम भी किए। छत्तीसगढ़िया संस्कृति के त्यौहार मुख्यमंत्री निवास में मनाए जाने लगे । स्थिति ऐसी बनी कि चुनावी साल में हरेली तिहार पहली बार भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में मना।

चुनावों में भी छत्तीसगढ़ियावाद का मसला हावी दिख रहा है। इससे भारतीय जनता पार्टी कैसे निपटेगी, 15 साल की सत्ता अचानक हाथ से फिसल गई कैसे सत्ता वापसी होगी, इन सभी सवालों का जवाब दिया पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने। पढ़िए उनके जवाब उन्हीं के शब्दों में

कांग्रेस तैयारी में दिख रही है, चौराहों पर चर्चा हो रही है इस बार भाजपा को कितनी सीट मिलेगी ?

बृजमोहन- देखिए भाजपा बहुमत में आएगी। भाजपा सरकार बनाएगी। कांग्रेस की तैयारी नहीं है , जैसे मैंने कहा कि बरसात के समय पर जैसा लोग अपने घरों को रिपेयर करते हैं । कांग्रेस में रिपेयरिंग का काम चल रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मान लिया है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण स्थानीय नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लायक नहीं है । इसलिए उन्होंने सामूहिक नेतृत्व की बात कही है। कांग्रेस में कोयला घोटाले का मामला दिल्ली की कोर्ट में गया कांग्रेस के सांसद दोषी करार दिए गए। छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को अगर खाने का काम कोई कर रहा है तो कांग्रेस कर रही है छत्तीसगढ़ का विकास अवरूद्ध हो गया है।

पिछले साढे 4 साल में छत्तीसगढ़ियावाद देखने को मिला कांग्रेस के लोग भगवान राम का नाम लेने लगे इससे कैसे निपटेंगे ?

See also  BSP में हुआ बड़ा हादसा, हाट ब्लास्ट वाल्व अचानक फटा

बृजमोहन- छत्तीसगढ़ में राष्ट्र के लोग रहते हैं, छत्तीसगढ़ में लोग कभी संकुचित नहीं हुए। लोग विकास को प्राथमिकता देते हैं। 15 साल में भाजपा के कार्यकाल में जो विकास हुआ ना भूतो ना भविष्यति। हमारे जमाने में एक एक गांव में 5 साल में एक करोड़ से ज्यादा मिलता था। पिछले साढे 4- 5 साल में गांव को 5 लाख नहीं मिला। गांव का विकास अवरूद्ध हो गया, ना गांव के लोगों को बिजली मिल रही है ना पानी मिल रहा है ना सड़क मिल रहा है। जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार हो रहा है प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल रहा है । भ्रष्टाचार हो रहा है । अब छत्तीसगढ़ में कोई वाद नहीं चलने वाला है छत्तीसगढ़ में अगर चलेगा तो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस को निपटाने का काम चलेगा

कांग्रेस जगह-जगह छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगवा रही है,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर दिखी ?

बृजमोहन – छत्तीसगढ़ महतारी को तो हम पहले दिन से ही पूजते हैं , मानते हैं, छत्तीसगढ़ महतारी के नारे लगाते हैं । छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया अगर यह नारा सबसे पहले किसी ने दिया तो भाजपा ने दिया। अगर यह नारा पूरे हिंदुस्तान में पहुंचा तो बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में पहुंचा और इसलिए बीजेपी छत्तीसगढ़ को बनाने वाली है। भूपेश बघेल तो हर चीज में अपना नाम लगा लेते हैं, शराब में नकली होलोग्राम लगा देते हैं वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी नकली अपना नाम जोड़ कर , योजनाओं में अपना नाम जोड़कर काम कर रहे हैं। यह तो फर्जी है। शराब घोटाले से समझ में आ गया, कोयला घोटाले से समझ में आ गया, रेत घोटाले से समझ में आ गया, छत्तीसगढ़ में सीमेंट पर लेवी हो रही है । सीमेंट छत्तीसगढ़ में पैदा होता है परंतु सबसे महंगा यहां के लोगों को खरीदना पड़ रहा है ।

See also  ‘योगा फार ह्यूमैनिटी’ थीम पर होगा इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

कांग्रेस हमेशा यह बात कहती है कि जो भाजपा के पूर्व मंत्री या मौजूदा विधायक है उन्हें टिकट नहीं मिलेगा ?

बृजमोहन – हमारी पार्टी के बारे में हम निर्णय करेंगे । कांग्रेस थोड़ी न करेगी, कांग्रेस देखे कि उनके सर्वे में 36 विधायकों के रिपोर्ट कार्ड खराब है। उसके बारे में चिंता करें हमारे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है ।

2023 के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा, भाजपा ऐसी कौन सी बात घोषणापत्र में लेकर आ रही है जिससे वोटर जुड़े ?

बृजमोहन – सबसे बड़ा मुद्दा तो भ्रष्टाचार होगा कि कांग्रेस की सरकार में विकास की बजाय भ्रष्टाचार के पैसे से अपने केंद्रीय नेतृत्व को पाल पोस रही है। चाहे वह बिहार का चुनाव हो चाहे वह यूपी का चुनाव चाहे असम का चुनाव चाहे उत्तराखंड का चुनाव हो, हिमाचल का चुनाव, चाहे कर्नाटक का चुनाव चुनाव में छत्तीसगढ़ एटीएम की तरह इस्तेमाल हुआ है। यह बड़ा मुद्दा होगा। लोगों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल रहा है , जल जीवन मिशन के पानी नहीं मिल रहे हैं , लोगों को सड़क नहीं मिल रहे हैं, बिजली नहीं मिल रही है इस पर हम काम कर रहे हैं।