अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

पूर्व अध्यक्ष पं.रवि.वि.वि.रायपुर, श्रीअनिल दुबे ने कहा

 

प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव सितंबर अक्टूबर में कराने की घोषणा करें मुख्यमंत्री,प्रदेश के लाखों छात्रों को गुमराह कर रहे हैं मुख्यमंत्री अगले सत्र में चुनाव की घोषणा छात्र छात्राओं के साथ धोखा,इस वर्ष स्वयं मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ना है घोषणावीर मुख्यमंत्री भविष्यवाणी करना छोड़े,कांग्रेस की घोषणा पत्र में 05 वर्ष में छात्रों की चुनाव कराने की घोषणा थी कांग्रेस छात्र संघ चुनाव कराने से क्यों डर रही है – अनिल दुबे

रायपुर 28 जुलाई 23।पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी,छ्सपा,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहा है कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल थी।कांग्रेस का कार्यकाल दिसम्बर माह में समाप्त हो रहा है और कांग्रेस ने छात्र संघ चुनाव 04 वर्ष में नहीं कराया।2023 का सत्र महाविद्यालयों में प्रारंभ हो गया है और छात्र संघ चुनाव सितम्बर अक्टूबर माह में कराये जाते हैं।छात्र संघ चुनाव सितम्बर अक्टूबर माह में कराने की घोषणा करें घोषणा वीर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी।छात्र छात्राओं का चयन नये नेतृत्व के साथ होनहार नेतृत्व का सामना करना पड़ता है।सभी राजनैतिक दल उससे घबराते हैं।वर्तमान सरकार में दर्जनों छात्र नेता मंत्री के रूप में पदस्थ हैं, इसी से अनुमान लगा लें कि छात्रों में सरकार बदलने की क्षमता होती है।छत्तीसगढ़ के छात्रों का जन आंदोलन में भागीदारी बढ़ चढ़कर रहा है।इसे कांग्रेस ने दबाया है।तत्काल घोषणा हो छात्र संघ चुनाव कराने की।

अनिल दुबे
राज्य आंदोलनकारी
पूर्व अध्यक्ष पं.रवि.वि.वि.रायपुर
अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी,
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा

See also  हैवी ब्लास्टिंग से मकान क्षतिग्रस्त, खदान क्षेत्र के लोग दहशत में