अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

9 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। आज दोपहर चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम बरलिया में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम बरलिया में 9 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बरलिया में एक व्यक्ति अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम बरलिया में घेराबंदी की। गवाहों की उपस्थिति में छानबीन के दौरान संजय सारथी (32 वर्ष), पिता गणेश सारथी, निवासी ग्राम बरलिया को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो प्लास्टिक की जरीकनों में लगभग 9 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।

See also  किसान हित में आज बड़े फैसले ले सकती है मंत्रिमंडलीय उप समिति