अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

9वीं के स्टूडेंट का KBC में जलवा, जीते 3 लाख रूपए

रायपुर। क्विज़ शो केबीसी में सूरजपुर के तुषार बरेठ हाट सीट पर पहुंचे। स्वामी नारायण गुरूकुल में नवमी के छात्र तुषार ने चयन के बाद केबीसी से आए फोन कॉल का किस्सा सुनाया। उस वक्त वह पूजा घर में माला जप रहा था, कॉल आने पर धर्मसंकट में फंस गया था। उसने भगवान से सारी बोल कर कॉल रिसीव किया। ये वही गुरूकुल है जो अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें की शूटिंग हुई थी। आज के शो में लक्ष्मण मंदिर सिरपुर को लेकर भी प्रश्न पूछा गया था। इसके उत्तर के लिए तुषार ने दो लाइफ लाइन लिया। आडियंस ने सही उत्तर दिया।तुषार ने 11 वें प्रश्न का गलत जवाब देकर बाहर हुआ। उसने 3.20‌ लाख रुपए जीते।

See also  Chhattisgarh के पूर्व CM रमन सिंह अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कॉल कर जाना हाल