अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

800 करोड़ कमाने के बाद ‘तुम्बाड’ के डायरेक्टर की फिल्म में काम करेंगी श्रद्धा कपूर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, श्रद्धा कपूर: ‘स्त्री 2’ के जरिए साल 2024 में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoorकी अगली फिल्म पर सबकी नजरें हैं. ‘स्त्री 2’ साल 2024 की बड़ी फिल्मों में से एक थी. श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor और राजकुमार राव की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने अजय देवगन और अक्षय कुमार को भी कड़ी टक्कर दी थी. उस दौरान दोनों सुपरस्टार्स की फिल्में भी रिलीज हुई थीं, जिन्हें ‘स्त्री 2’ ने कच्चा चबा दिया था. खैर, अब श्रद्धा की अगली फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है. बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब एक्ट्रेस ने अपना अगला प्रोजेक्ट लॉक कर दिया है|
श्रद्धा कपूर पिछले कुछ समय से कई बैनर से मिल रही हैं और कई डायरेक्टर्स की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं, जिसमें टी सीरीज, धर्मा और एक्सेल जैसे कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा कपूर को उनकी अगली फिल्म मिल गई है. एक्ट्रेस ‘तुम्बाड’ के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे के साथ एक अनोखी हाई कॉन्सेप्ट थ्रिलर के लिए काम करने जा रही हैं. फिल्म को लेकर अभी भी बातचीत चल रही है. श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म लॉक हो गई है
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रद्धा एकता कपूर के साथ कई फिल्मों के लिए बातचीत कर रही हैं और उनमें से एक राही अनिल बर्वे के निर्देशन में बन रही एक थ्रिलर फिल्म भी शामिल है। स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और श्रद्धा राही की कहानी से काफी प्रभावित भी हैं। वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, उनका मानना ​​है कि यह अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म ‘स्त्री 2’ के बाद एक अच्छी फॉलो-अप हो सकती है।
आदित्य के साथ फिर नजर आएंगी श्रद्धा!
मिली जानकारी के मुताबिक राही को प्री-प्रोडक्शन के लिए करीब तीन से चार महीने का समय लगेगा और यह फिल्म 2025 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर आ जाएगी। ‘तुम्बाड़’ डायरेक्टर की इस फिल्म के अलावा श्रद्धा एकता के साथ एक लव स्टोरी पर भी चर्चा कर रही हैं। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ आदित्य रॉय कपूर नजर आ सकते हैं। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी करेंगे। अगर यह सच साबित होता है तो श्रद्धा और आदित्य ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ काम करेंगे।

 

See also  Virat Kohli Birthday : भूटान गए विराट-अनुष्का को नहीं पहचान पाया कोई, जमीन पर बिठाकर पिलाई चाय