अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। जिले के धर्मजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले कुडेकेला परिक्षेत्र में गुरूवार की शाम हाथियों का एक बड़ा दल विचरण करते देखा गया है। हाथीदल के क्षेत्र में उपस्थिति के कारण आसपास क्षेत्र के आधे दर्जन से भी अधिक गांव में भय का माहौल है और गांव के युवा हाथीदल की अचानक मौजूदगी को देखते हुए रात में अलाव जलाकर और रतजगा करके गांव की निगरानी कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छाल हाटी मुख्य मार्ग मुनुन्द नरसारी बांसबड़ी के पास हाथियों का दल देखा गया है, बताया जा रहा है कि यहां के जंगल में 38 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम हाथियों के इस दल पर निगरानी बनाये हुए है। मगर क्षेत्र में गजराजों की बड़ी संख्या में उपस्थिति को देखते हुए आसपास क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सुबह तथा शाम के समय हाथियों के अचानक आमद को देखते हुए अलाव जलाकर और रतजगा करके गांव में लगातार निगरानी कर रहे हैं।
गांव वालों को अंदेशा है कि हाथियों का यह बड़ा दल देर सबेर भोजन और पानी की तलाश में उनके गांव में भी धमक सकता है। जिसे देखते हुए इन गांव के युवा सतर्क निगाहे इन गजराजों पर रखे हुए हैं तथा लगातार वन विभाग के अधिकारियों के संपर्क में हैं। इसी के साथ-साथ वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।