अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

50 मिनट के भीतर दो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ओएचई तार व खंभे भी क्षतिग्रस्त,

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। रेलवे के लिए रविवार का दिन हादसा भरा रहा। शाम 5:45 बजे चांपा के आगे बालपुर में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसके डेढ़ घंटे बाद शाम 6:35 बजे जोनल स्टेशन के आरआरआइ केबिन के सामने एक मालगाड़ी (बीसीएन) के तीन वैगन गिर गए। मिडिल लाइन की इस घटना में ओएचई तार व खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए। सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहे।

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

उतरे वैगनों को पटरी पर लाने के लिए जद्दोजहद जारी रही। बालपुर रोड में खाली मालगाड़ी के एक वैगन के आगे के पहिए बेपटरी हो गए। इस घटना के चलते चांपा से कोरबा रेलमार्ग बंद हो गया। इतना ही नहीं ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा। इसके बाद स्टेशन में आरआरआइ केबिन के सामने बड़ी घटना हुई है। दुर्ग-भिलाई जामुल से सीमेंट लोड मालगाड़ी (बीसीएन) कोसिपुर रोड सियालदा जा रही थी। शाम 6:35 बजे जोनल स्टेशन के यार्ड में पहुंची और इसके बाद मिडिल लाइन से प्लेटफार्म पांच की लाइन पर जा रही थी। इस बीच इंजन के बाद तीनों वैगन के सभी पहिए एक के  बाद एक पटरी छोड़कर स्लीपर व गिट्टी पर दौड़ने लगे।

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

हालांकि तत्काल मालगाड़ी खड़ी हो गई। लेकिन इस बीच एक ओएचई खंभा और तार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके लगातार चिंगारी भी उठी। साथ ही पहिए उतरने के कारण इतनी तेज आवाज आई कि प्लेटफार्म में खड़े यात्री दहशत में आ गए। सबसे हैरानी की बात यह है कि जहां से ट्रेनों का परिचालन होता है, उनकी लाइन व दिशा तय होती है। यह घटना ठीक आरआरआइ केबिन के सामने हुई।

See also  नदी में कूदकर महिला ने की खुदकुशी

घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। दरअसल एक घंटे चांपा से कोरबा जाने वाले रेलमार्ग के बालपुर स्टेशन में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इसे लेकर रेलवे में अफसर परेशान थे और लाइन सामान्य करने के लिए जद्दोजहद चल रही थी। अभी इस पटरी से उतरी मालगाड़ी चढ़ी नहीं थी कि दूसरा हादसा हो गया। दोनों ही घटना में एक बात तो तय है कि बिलासपुर रेल मंडल में मालगाड़ी हो या ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित नहीं है। वैगन से लेकर पटरियों की मरम्मत नहीं होती और न पैट्रोलिंग हो रही है।

FOOD FLIX
NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222